27.3 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

फर्रुखाबाद जिले में 11 व 12 सितम्बर को प्रबुद्धजनों का संवाद व भ्रमण कार्यक्रम

Must read

फर्रुखाबाद: समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन 11 व 12 सितम्बर को Farrukhabad जिले में संवाद और भ्रमण करेंगे। इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने बताया कि शासन ने चार प्रबुद्धजनों को नामित किया है, जिनमें सेवानिवृत्त आईएएस राजीव कुमार, सेवानिवृत्त आईपीएस आर.के.एस. राठौर, सेवानिवृत्त प्रो. विनोद कुमार और सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता लो.नि.वि. अजय गंगवार शामिल हैं।

ये प्रबुद्धजन जिले में दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न वर्गों से संवाद कर सुझाव लेंगे।कार्यक्रम के तहत 11 सितम्बर को प्रबुद्धजन पूर्वाह्न 10:30 से 12:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों से संवाद, इसके बाद महिला समूहों, श्रमिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों, कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों, उद्यमियों व व्यवसायियों से अलग अलग सत्रों में चर्चा करेंगे। वहीं शाम को मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय, कमालगंज में छात्रों व शिक्षकों से संवाद होगा।

अगले दिन 12 सितम्बर को प्रबुद्धजन नवाबगंज में क्षेत्र पंचायत व नगर पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों, प्रधानों, सभासदों और स्थानीय जनता से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त करेंगे।जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए शासन के पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर जाकर अपने सुझाव दर्ज करें। पोर्टल पर सुझाव दर्ज करने की प्रक्रिया सरल और निःशुल्क है। मूल्यवान सुझाव देने वालों को शासन स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article