बस्ती: यूपी के बस्ती में डायल 112 वाहन (Dial 112 vehicle) को कार ने मारी जोरदार टक्कर। इस टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। इस हादसे में 112 वाहन में बैठे दो सिपाही घायल हो गए। इस हादसे (accident) की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के विवाद की सूचना पर मुरादपुर(पोखर) गांव में जा रही थी तभी डायल 112 का हादसा हुआ। बसखारी थाना क्षेत्र NH 233 पर डुमरियागंज मार्ग मधवापुर पेट्रोल-पंप के पास डायल 112 पंहुची तभी बस्ती से आ रही एक कार ने भीषड़ टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों वाहन पलट गए और दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की खबर लगते ही बसखारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कार चालक रामसुरेश निवासी बेंवा थाना सिद्धार्थनगर और शमीउल्लाह निवासी गरदहिया थाना भवानीगंज को हल्की चोटें आई हैं।


