यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। खाटू श्याम भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा लोहाई रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई लोहाई रोड पर समाप्त हुई। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में खाटू श्याम के भक्तों ने भाग लिया, जो श्याम जी के जयकारों और भक्ति के जोश में लीन थे।
शोभायात्रा का शुभारंभ खाटू श्याम मंदिर से हुआ और यह चौक, नेहरू रोड, घूमन बाजार, नेट गंज, महावीर गंज द्वितीय, स्टेट बैंक रोड, रेलवे रोड होते हुए वापस चौक से लोहाई रोड पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भक्तजन हाथों में खाटू श्याम के निशान लेकर बैंड बाजे के साथ चलते रहे और जयकारों की गूंज पूरे मार्ग पर सुनाई दी। शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा देखने के लिए सडक़ के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने श्रद्धा और उत्साह के साथ यात्रा में हिस्सा लिया।
निशान यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख भक्तों में रामजी श्याम, मोहन रमेश चंद, मोहनलाल, महेश चंद, मनोज श्याम, मनोहर रामू, सुंदरलाल, मोहनी, प्रीति रानी, मनोरमा श्याम, रानी मोहनी, रामप्यारी, मीरा, कोमल, राधा रानी आदि शामिल थे। इन सभी ने भक्ति और श्रद्धा से श्याम जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। खाटू श्याम के भक्तों के जयकारों और भक्ति से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन सातन पुल मंडी में उनतीस सितंबर को शाम को होगा।