आगरा। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगरा में प्रस्तावित आशीर्वचन कार्यक्रम आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया। कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थान पर क्षमता से चार गुना अधिक भीड़ पहुंच गई, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अनुमति स्थगित कर दी।
धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम शहर के राज देवम गार्डन में होना था। यहां करीब 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और लगभग 20 हजार लोग पहुंच गए। भारी भीड़ को देखकर प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए अनुमति रद्द कर दी।
शास्त्री का कार्यक्रम पहले तारघर मैदान में होना तय हुआ था। लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण स्थल बदलकर राज देवम गार्डन कर दिया गया था। आयोजकों ने नई व्यवस्था की, लेकिन भीड़ के अनुमान से चार गुना अधिक लोगों के पहुँचने से सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी।
कार्यक्रम रद्द होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री सीधे आयोजक पुष्कल गुप्ता के घर पहुँचे, जहाँ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग वहाँ भी उनके दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए उमड़ते रहे।
इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ने अपने आगामी कार्यक्रम की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि वे 7 नवंबर से दिल्ली से “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” की शुरुआत करेंगे, जो 16 नवंबर को वृंदावन में सम्पन्न होगी।
भारी भीड़ और अचानक अनुमति रद्द किए जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी रहा, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी से हालात काबू में रहे। फिलहाल प्रशासन ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी करने का संकेत दिया है।