धर्मेंद्र की सेहत पर बेटी एशा और पत्नी हेमा ने दी जानकारी, झूठी खबरों पर जताई नाराजगी

0
7

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। इस बीच धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने सामने आकर स्थिति स्पष्ट की है।

एशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव हो गया है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें और पापा के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करें।”

वहीं, धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है। जिम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं, जो इलाज का जवाब दे रहे हैं। यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें।”

गौरतलब है कि धर्मेंद्र की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। अब वे निर्देशक श्रीराम राघवन की युद्ध ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here