मुंबई। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और दर्शकों के दिलों पर दशकों तक राज करने वाले धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे धर्मेंद्र को मुंबई के प्रतिष्ठित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रही थी।
परिवार की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है और आगे का इलाज घर पर ही जारी रखने की सलाह दी है। परिवार ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि अभिनेता को अपने घर के माहौल में आराम और मानसिक शांति मिल सके।
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र कुछ दिनों से कमजोरी और हल्के संक्रमण की शिकायत से परेशान थे। उनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी थी।
घर लौटने के बाद अब उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल लगातार पिता की सेहत पर नज़र रख रहे हैं। परिवार के करीबी बताते हैं कि धर्मेंद्र पूरी तरह होश में हैं, बात कर रहे हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों — अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और अन्य दिग्गजों — ने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के उन गिने-चुने सितारों में से एक हैं जिन्होंने अपने अभिनय, सादगी और मेहनत से पीढ़ियों को प्रभावित किया है। “शोले”, “सीता और गीता”, “धरम वीर”, “चुपके-चुपके” जैसी सुपरहिट फिल्मों के इस सितारे को लेकर देशभर में दुआओं का दौर जारी है।






