फर्रुखाबाद। गाली गलौज करने से मना करने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी वह फायर कर दिया इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मऊदरवाजा पुलिस को पीड़ित ने नरेन्द्र यादव पुत्र स्व० जदुनाथ नि० ग्वालटोली फतेहगढ ने कहा कि वह अपने दोस्त सूरज चौहान के बेटा होने की खुशी में गुरुनानक ढाबा पर खाना खाने गया था वहीं पर साथ में पुष्पेन्द्र यादव उर्फ लाले, विकास यादव (डम्मी) व सनी यादव देवरामपुर व आशीष यादव पारो खाना खा रहे थे तभी पुरानी रंजिश के कारण विमल यादव पूर्व प्रधान पुत्र श्याम सिंह ,मोहित यादव व राजन यादव तीनो भाई व प्रवीण यादव व शीटू समस्त निवासीगण बवाईया थाना जहानगंज एक राय होकर आए और लाले का नाम लेकर गाली गलौज करने लगे हम सभी लोग ने गाली देने से मना किया तो दबंग मारपीट करने पर अमदा हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए बघार नाले की तरफ भागते समय मेजर एस० डी० कालेज के गेट के आगे फायर करते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धमकी देने को लेकर मुकदमा दर्ज
