फोन पर बोला — “दिन गिनना शुरू करो, तुझे मरवा डालूंगा” | FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जांच शुरू
बागपत।
जनपद के थाना दोघट क्षेत्र में स्थित सीबीएसएम स्कूल के प्रबंधक को जेल में बंद कुख्यात अपराधी ज्ञानेंद्र ढाका ने फोन पर हत्या की धमकी दी है। प्रबंधक से रंगदारी की मांग करते हुए ढाका ने कहा — “दिन गिनना शुरू कर दो, पैसे नहीं दोगे तो तुम्हें मरवा दूंगा।”
सूत्रों के अनुसार, ज्ञानेंद्र ढाका ने धमकी भरी कॉल के दौरान अपने सहयोगियों और नामचीन अपराधियों सुनील राठी और नीरज बवाना के नाम का भी हवाला दिया। उसने यह भी कहा कि यदि प्रबंधक पैसे नहीं देगा, तो उसके बेटे से जबरन वसूली की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधक ने दोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर FIR पंजीकृत कर ली गई है। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कुख्यात ढाका फिलहाल ललितपुर जेल में बंद है, जहां वह प्रवीण हत्याकांड के मामले में सजा काट रहा है।
जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने की कॉल जेल के अंदर से की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है और यह जांच की जा रही है कि बंदी ने फोन तक पहुंच कैसे बनाई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बागपत और आसपास के इलाकों में ज्ञानेंद्र ढाका का नाम लंबे समय से रंगदारी और वसूली के मामलों में चर्चा में रहा है। अब जेल से कॉल कर धमकी देने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और जेल प्रबंधन दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


