ढाई घाट पर उमड़ी आस्था की भीड़, चार घंटे तक जाम में फंसे श्रद्धालु

0
8

फर्रुखाबाद। शमशाबाद स्थित ढाई घाट पर पवित्र गंगा नदी के किनारे लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक मेले में बुधवार को श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अंतरराज्यीय इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और व्यापारी मेले में पहुंचे। पूरे घाट परिसर में गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा।

हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर ढाई घाट पर दूर-दराज के जिलों से लोग पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की।

व्यवस्थाओं के बावजूद श्रद्धालुओं को भारी जाम का सामना करना पड़ा। करीब चार घंटे तक लगा जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। कई वाहन फंसे रहे और पैदल यात्रियों को भी दिक्कत हुई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले में सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी खुद संभाली। कायमगंज के उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी (सीओ) कायमगंज लगातार मेले का जायजा लेते रहे। उन्होंने सुरक्षित गंगा स्नान सुनिश्चित करने के लिए गोताखोरों और पीएसी जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और मेले में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती रही। जैसे-जैसे दिन ढला, कार्तिक मेला अपने शबाब पर पहुंच गया और घाट पर आस्था का नजारा देखते ही बनता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here