24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

ढाईघाट कार्तिक मेले की तैयारियों में लापरवाही पर एसडीएम ने जताई नाराजगी, 

Must read

 

फर्रुखाबाद। शमशाबाद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध ढाईघाट गंगा तट पर 2 नवंबर से शुरू होने वाले कार्तिक मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम कायमगंज अतुल कुमार और क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही देखकर नाराजगी जताई। अधिकारियों को मौके पर शाहजहांपुर जिला पंचायत का कोई कर्मचारी या ठेकेदार मौजूद नहीं मिला और मेले की तैयारियों से संबंधित कोई भी कार्य आरंभ नहीं हुआ था।

 

अधिकारियों ने पाया कि न तो घाट के समतलीकरण का कार्य हुआ है, न ही साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था या सुरक्षा व्यवस्था की कोई पहल शुरू की गई है। यह स्थिति देखकर एसडीएम अतुल कुमार ने मौके पर ही गहरी असंतुष्टि प्रकट की और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

उन्होंने बताया कि कार्तिक मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु स्नान और पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में व्यवस्थाओं में कोताही किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होगी।

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम अतुल कुमार ने तत्काल कलान के एसडीएम से फोन पर वार्ता की और जानकारी दी कि शाहजहांपुर जिला पंचायत ने अभी तक ढाईघाट पर मेले की तैयारियों की शुरुआत नहीं की है। उन्होंने निर्देश दिए कि शाहजहांपुर जिला पंचायत तुरंत कार्य प्रारंभ करे और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं — जैसे घाट की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम, पार्किंग और स्वास्थ्य सुविधाएं — निर्धारित समय सीमा में पूरी करे।

 

एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि यदि 2 नवंबर से पूर्व तक कार्य की गति में सुधार नहीं हुआ, तो लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ राजेश कुमार ने भी क्षेत्रीय पुलिस को निर्देश दिए कि मेले के दौरान यातायात नियंत्रण, सुरक्षा गश्त और भीड़ प्रबंधन की रूपरेखा समय रहते तैयार की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article