26.8 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

होली पर डीजीपी के सख्त निर्देश: नई परंपराओं पर रहेगी रोक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने होली, रमजान और ईद-उल-फितर को लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं।

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। होलिका दहन स्थलों का पूर्व निरीक्षण करने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा गया है।
त्योहारों के दौरान किसी भी नई परंपरा को मान्यता नहीं दी जाएगी। सभी आयोजनों को पारंपरिक रूप से ही संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

होली के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि पिछले वर्षों में हुए विवादों की समीक्षा कर संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जाए।
पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे सभी धर्मगुरुओं, जुलूस आयोजकों और शांति समितियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करें, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

सभी पुलिस कमिश्नरों और कप्तानों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों, थानेदारों और सिपाहियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देने के लिए ब्रीफिंग करने को कहा गया है।

डीजीपी ने जनता से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article