बरेली, जौनपुर, फतेहपुर व सिद्धार्थनगर के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को कुल 7.10 करोड़ की आर्थिक सहायता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण द्वारा आज एक भावुक अवसर पर चार दिवंगत पुलिसकर्मियों के शोक संतप्त आश्रितों को बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में चेक (cheques) प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शहीद मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह, आरक्षी जितेन्द्र पाल, आरक्षी वीरेन्द्र कुमार सरोज और फालवर बृजेश कुमार के परिजनों को सम्मानपूर्वक चेक सौंपे गए।
प्राप्त सहायता राशि निम्नवत रही:
आरक्षी जितेन्द्र पाल (बरेली) के परिजनों को ₹1.95 करोड़ मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह (जौनपुर), आरक्षी वीरेन्द्र कुमार सरोज (फतेहपुर), और फालवर बृजेश कुमार (सिद्धार्थनगर) — प्रत्येक को ₹1.70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की गई।
जितेन्द्र पाल की मौत 12 दिसंबर 2024 को ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने से हुई। दुर्गेश कुमार सिंह को 18 मई 2025 को गो-तस्करों ने ड्यूटी के दौरान वाहन से कुचल दिया था। वीरेन्द्र कुमार सरोज की मृत्यु 5 मार्च 2025 को महाकुंभ मेला ड्यूटी समाप्त कर लौटते समय डंपर की टक्कर से हुई।
बृजेश कुमार 10 नवंबर 2024 को पिकअप वाहन की टक्कर से शहीद हुए। इस अवसर पर ADG पीएचक्यू श्री आनन्द स्वरूप, ADG/डीजी के जीएसओ श्री एन. रविन्दर, आईजी भवन कल्याण आर.के. भारद्वाज, बैंक ऑफ बड़ौदा के GM प्रतीक अग्निहोत्री समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा, “पुलिसकर्मी समाज की सेवा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। यह आर्थिक सहायता उनके परिवारों को संबल प्रदान करने का एक प्रयास है, ताकि वे अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकें।” इस पहल से पुलिस बल में सेवा कर रहे कर्मियों में भी यह विश्वास जगा कि राज्य सरकार व विभाग हर परिस्थिति में उनके और उनके परिवार के साथ खड़ा है।