28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

ढाबा संचालको से डीजीपी ने की अपील- ऐसा कोई काम न करें जिससे भावनाएं आहत हो

Must read

लखनऊ: सावन का पावन महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाले ढाबो पर अक्सर भोजन में प्याज से बने खाने को लेकर बवाल और तोड़फोड़ होने की खबर आती है इसी को लेकर यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण (Rajeev Krishna) ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबा (Dhaba) संचालकों से बड़ी अपील की है। साथ ही पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।

यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले ढाबा संचालकों से अपील करते हुए कहा है कि, वह खान पान में अशुद्धि अथवा मिलावट जैसा ऐसा कोई कोई काम न करें जिससे धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचे। बरेली, मेरठ, आगरा, प्रयागराज जोन में कावड़ यात्रा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा, कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी और कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने की कामना करते है। पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों के जल अर्पण की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान हर मार्ग पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। इस संबंध में सीमावर्ती दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय बनाये रखने पर जोर दिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article