30.2 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

नीम करोरी धाम में बुढा मंगल पर आए श्रद्धालु प्रसाद व भंडारा गृहण हुए प्रसन्न

Must read

ब्लाक मोहम्मदाबाद के नीम करोरी धाम में भक्तों का जन सैलाब उमड़

मोहम्मदाबाद: सुबह 4:00 बजे मंदिर के महंत त्यागी महाराज ने भगवान हनुमान की आरती कर 4:30 मंदिर के गेट खोल दिए थे। बूढ़े मंगल (Budha Mangal) पर नीम करोली धाम (Neem Karori Dham) में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं जहां आस्था के साथ माथा टेकते हैं, जिसके लिए प्रशासन द्वारा चार थानों की पुलिस थाना मेरापुर, थाना जहानगंज, थाना नवाबगंज, महिला थाना के प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा तथा पुलिस ने चार वैरीगेटिंग लगाकर श्रद्धालुओं के लिए आसानी से दर्शन करने के लिए सुविधा की।

सुबह 8:00 बजे से मंदिर परिसर में सुंदरकांड शुरू हो गया जो कि लगभग दोपहर 1:00 बजे तक चला साथ ही मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए देसी घी से निर्मित हलवा प्रसाद के रूप में दिया गया। तथा भक्तों की तरफ से हुए भंडारे में मालपुआ पूडी सब्जी आदि का प्रसाद भक्तों को खिलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने अलग-अलग पिकेट वर्दी तथा कुछ सिविल में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा प्रदान की गई।

देखभाल के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकार अजय वर्मा व तहसीलदार सनी कनौजिया, चिकित्सा अधिकारी सनी मिश्रा, व फायर ब्रिगेड सहित अपनी अपनी व्यवस्थाओं के साथ मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article