26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

छोटी काशी गोला मे गौशालाओं के बावजूद सड़कों पर रात गुजारते गौ-बंसी पशु

Must read

गोला गोकर्णनाथ-खीरी: नगर में गोवंश रोड पर रात गुजर ने को मजबूर इनके जिम्मेदार अधिकारी गौशाला (Gaushalas) के नाम पर कर रहे खाना पूर्ति के चलते तीन दिन लगातार बारिश होने के बावजूद भी गोवंश रोड पर रात गुजार ने को मजबूर रहे गोवंश (cows)। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिला उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने जिलाधिकारी से पशु पालन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

पशुपालकों पर आरोप लगाया है कि गाय का दूध निकाल कर आवारा छोड़ देते हैं उन पशु पालन व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो रात में गोवंशों को रोड पर छोड़ देते हैं। अधिकतम पालतू पशु गाय के कान में कोई टैग नहीं लगा हुआ है जिससे साबित नहीं होता है कि यह कि पशु पालन की है या गौशाला की।

अनूप गुप्ता का कहना है कि पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा समय-समय पर गौशालाओं व पालतू पशुओं पर टैग लगाया जाए जिस से जानकारी हो सके कि यह पशु किस व्यक्ति का है। उस पर जिला अधिकारी की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाए जिस से पशुओं की ज्यादा संख्या रात में रोड पर एकत्रित न हो ताकि दुर्घटना से गोवंश पशु एवं मनुष्यों को एक्सीडेंट होने पर उनकी जान गवाने से बचाया जा सके। उनका कहना है कि जनपद में तमाम गौशाला होने के बावजूद गोवंश रात गुजारने को मजबूर होते देखे जाते हैं।

बीती रात अनूप गुप्ता को सूचना मिली कि रात के समय 7:30 बजे सफेद कलर की वरना फोर व्हीलर अज्ञात वाहन की टक्कर से खुटार रोड पर फूल बाबा आश्रम के पास एक गोवंश का एक्सीडेंट हो गया। अनूप गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा द्वारा चोटिल गोवंश का इलाज कराया उसके बाद अनूप गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी मौके पर दो पुलिस के तैनात सिपाही पहुंचे जिनको घटना की जानकारी अनूप गुप्ता ने दी पुलिस कैमरो की मदद से जानकारी लगाने में जुटी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article