जहानगंज/ फर्रुखाबाद: महरूपुर बीजल क्षेत्र स्थित एक कोल्ड स्टोरेज, में आयोजित कुर्मी क्षत्रिय सभा के जिला सम्मेलन में समाज की एकता, संगठन विस्तार और अधिकारों को लेकर व्यापक मंथन हुआ। सम्मेलन में जहां एक ओर समाज के महापुरुषों के योगदान को याद कर सामाजिक एकजुटता पर बल दिया गया, वहीं कुर्मी क्षत्रिय सभा (Kurmi Kshatriya Sabha) की जिला इकाई का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के डी.एम. कटियार ने अपने संबोधन में कुर्मी समाज के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्र निर्माण में उसकी निर्णायक भूमिका को रेखांकित किया।
डी.एम. कटियार ने कहा कि कुर्मी समाज ने सदैव देश और समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है, इसके बावजूद लंबे समय से वह उपेक्षा का शिकार होता रहा है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब कुर्मी समाज किसी राजनीतिक दल के साथ मजबूती से खड़ा हुआ, तब-तब उस दल को सत्ता मिली, लेकिन सत्ता में आने के बाद पूर्व की सरकारों नें कुर्मी समाज को हासिये पर ही रखा। अपने वक्तव्य के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले के आईपीएस अधिकारी रहे स्वर्गीय महेंद्र सिंह गंगवार की प्रतिमा जनपद में स्थापित किये जाने का प्रस्ताव भी रखा।
कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गंगवार ने समाज के युवाओं से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए अजय गंगवार ‘सन्नू बाबू’ ने कहा कि कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ के उद्देश्यों को जनपद फर्रुखाबाद में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संगठन पूरी तरह तत्पर है।वहीं कन्नौज के बीजेपी नेता संजू कटियार ने भी सभा को संबोधित कर समाज की आर्थिक मजबूती पर जोर दिया।
सम्मेलन के दौरान संगठन विस्तार करते हुए मनोज गंगवार को जिला अध्यक्ष, अरविंद कुमार कटियार को जिला महासचिव, प्रदीप कुमार को जिला उपाध्यक्ष, आनंद मोहन कटियार को कोषाध्यक्ष, गोविंद गंगवार को संगठन मंत्री, नितिन गंगवार को मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता तथा अभिषेक कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश आलू वितरण संघ के सभापति विमल कटियार, द्वारा किया गया तथा आभार भाजपा नेता अशोक कटियार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश पदाधिकारी मायाकांत कटियार ने किया। इस अवसर पर कुर्मी समाज के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। महेन्द्र कटियार, पी डी कोल्ड स्टोरेज स्वामी विनोद कटियार,एडवोकेट अनूप कटियार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीगण कायमगंज क्षेत्र के ग्राम भटासा पहुंचकर दीपक गंगवार के निवास पर उनकी दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।


