मुंबई: भोजपुरी सिनेमा जगत की चर्चित अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अभिनय और गायिकी दोनों में अपनी खास पहचान बना चुकी अक्षरा सिंह का नया गाना ‘झुमका सवा लाख के’ (Jhumka Sawa Lakh Ke) आज बुधवार, 17 दिसंबर को रिलीज हो गया है। इस खुशी की खबर उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की।
गाने की रिलीज के साथ ही अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील भी शेयर की है। इस वीडियो में वह अपने नए गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह उनके एक्सप्रेशंस और एनर्जी फैंस को खूब पसंद आ रही है।
हालांकि, वीडियो में एक बात ने सभी का ध्यान खींचा है। अक्षरा सिंह के हाथ में चोट लगी हुई है और उस पर प्लास्टर बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद वह पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
अक्षरा ने वीडियो के साथ एक मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “गाना ‘झुमका सवा लाख के’ रिलीज हो गया है। दर्द हो या खुशी, गाना चलते रहना चाहिए। आदमी को हालात नहीं, अपना एटीट्यूड और माइंडसेट बदलना चाहिए।” उनका यह संदेश फैंस को काफी प्रेरित कर रहा है।
वीडियो में अक्षरा रेड टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। चोट के बावजूद उनका जोश और आत्मविश्वास देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पोस्ट सामने आते ही कमेंट सेक्शन में फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। जहां एक ओर लोग गाने और डांस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके हाथ की चोट को लेकर चिंता भी जता रहे हैं।
कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए पूछा, “आपके हाथ में क्या हो गया है?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “डांस तो धमाकेदार है, लेकिन हाथ में चोट कैसे लगी?”
कुछ फैंस ने अक्षरा सिंह की तारीफ करते हुए लिखा, “आप लाखों नहीं, करोड़ों में एक हो अक्षरा जी।” ऐसे कमेंट्स यह दिखाते हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी मजबूत है।
गाने की बात करें तो ‘झुमका सवा लाख के’ को अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। खास बात यह है कि यह गाना पूरी तरह से उन्हीं पर फिल्माया गया है, जिससे दर्शकों को उनसे और जुड़ाव महसूस हो रहा है।
इस गाने के बोल रवि चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। रिलीज होते ही गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा है।
फैंस गाने पर लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया है, “आप शेरनी हैं और शेरनी बनकर ही रहिए।” वहीं कुछ लोगों ने उन्हें “भोजपुरी की शेरनी” तक कह दिया है।


