CM योगी की बड़ी उपलब्धि – 15 करोड़ लोगों को मिल रहा शुद्ध पेयजल, 2.5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अब वह पहला राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है, जहां सबसे बड़ी आबादी को चौबीसों घंटे शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम हो रहा है और राज्य ने इस क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान बनाए हैं।
जल जीवन मिशन के तहत अब तक 2.5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रदेश की कुल 35,000 से अधिक ग्राम पंचायतें 100 प्रतिशत हर घर जल गांव घोषित हो चुकी हैं। इससे लगभग 15 करोड़ लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल रही है।
सरकार ने अब इसे अगले चरण में ले जाते हुए 24 घंटे जल आपूर्ति का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक-एक गांव का चयन किया जाएगा, जहां चौबीसों घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए लखनऊ समेत सभी जिलों से गांवों के नाम मांगे गए हैं।
योजना का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जल आपूर्ति बढ़ाना ही नहीं, बल्कि पानी का अधिकतम सदुपयोग और वेस्टेज को रोकना भी है। इसके लिए
वॉटर रिचार्ज सिस्टम
ग्रे वाटर मैनेजमेंट
का विशेष प्लान बनाया जाएगा।
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो आने वाले समय में इसे पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे न केवल पेयजल संकट का समाधान होगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों में जल प्रबंधन की दिशा में बड़ा बदलाव आएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि –“हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों में भी चौबीसों घंटे जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।”यह योजना लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां इतनी बड़ी आबादी को 24 घंटे पेयजल आपूर्ति मिलेगी।