20 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

अंबेडकर प्रतिमा खंडित करना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश : सपा जिलाध्यक्ष

Must read

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित जे.एन.वी. रोड पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (Ambedkar statue) को खंडित किए जाने की घटना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिमा को खंडित करने का कृत्य समाज में वैमनस्य फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की गहरी साजिश है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर देश के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्गों के भगवान, रहनुमा और संविधान निर्माता हैं। उनकी प्रतिमा को खंडित करना अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य अपराध है। जिलाध्यक्ष ने शासन-प्रशासन से मांग की कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज तत्काल खंगाले जाएं और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार शोषित, वंचित और पीड़ितों की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं, जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा। संभवतः इसी मानसिकता से प्रेरित होकर यह कायराना हरकत की गई है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ. अंबेडकर को भगवान के रूप में मानती है और उनके अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं, तो पार्टी सड़क से सदन तक कड़ा विरोध करेगी।

 

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article