देर रात बालागंज में बवाल, होटल कर्मचारियों और युवकों में भिड़ंत, वीडियो वायरल

0
33

लखनऊ:पुराना लखनऊ एक बार फिर देर रात बवाल का गवाह बना। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज इलाके में होटल कर्मचारियों और कुछ युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह विवाद इतनी तेजी से बढ़ा कि देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात होटल के बाहर खड़े युवकों और कर्मचारियों में कहासुनी हुई। इसके बाद मामला हाथापाई में बदल गया। गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने लखनऊ में कई होटल देर रात तक खुले रहते हैं। ठाकुरगंज और चौक थाना क्षेत्र में होटलों के आसपास अक्सर देर रात भारी भीड़ रहती है, जिसके कारण आए दिन विवाद और झगड़े सामने आते रहते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस घटना ने फिर से पुराने लखनऊ की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here