– बौद्ध भिक्षु संघ के दिवंगत अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि, श्रद्धालुओं में उत्साह
कुशीनगर: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) सोमवार कुशीनगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रसिद्ध शयन मुद्रा प्रतिमा का दर्शन कर प्रदेश की शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इसके बाद डिप्टी सीएम ने बौद्ध भिक्षु संघ के दिवंगत अध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की। भिक्षु समुदाय और स्थानीय लोगों ने उनकी उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया। कुशीनगर में उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता में डिप्टी सीएम की यात्रा को लेकर उत्साह देखा गया।


