सेना के शौर्य पर उठाए सवाल, कांग्रेस की मानसिकता पर उठी उंगलियां
लखनऊ। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के साहस और पराक्रम से देश का गौरव बढ़ा है, लेकिन कांग्रेस को इस बात से चिढ़ है कि पाकिस्तान की दुनिया भर में किरकिरी हो रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर से भारत की सेना का सम्मान बढ़ा है, लेकिन कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं है कि पाकिस्तान का अपमान हो।”
डिप्टी सीएम मौर्य ने आगे लिखा, “देश की जनता सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व कर रही है, वहीं कांग्रेस लगातार ऐसे बयान दे रही है, जो देश की भावनाओं और वीर सैनिकों के त्याग का अपमान है।”
गौरतलब है कि मणिपुर में हाल ही में सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर किया गया। देशभर में इस ऑपरेशन की सराहना की जा रही है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा इसपर सवाल खड़े किए गए, जिस पर बीजेपी अब हमलावर हो गई है।
केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान को विपक्ष के खिलाफ बीजेपी की आक्रामक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, खासकर तब जब देश में चुनावी माहौल बन रहा है और सेना से जुड़े मुद्दों पर सियासत तेज हो चुकी है।