मंड्या: कर्नाटक के मंड्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां के डिप्टी सीएम (Deputy CM) डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (expressway) पर गौड़ाहल्ली के पास हादसा (accident) हो गया है। डीके शिवकुमार का एस्कॉर्ट वाहन पलट गया, जिसमे चालक सहित पाँच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए और डिप्टी सीएम बिल्कुल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम मैसूर से बेंगलुरु लौट रहा था।
जानकारी के मुताबिक, मंड्या में गौडाहल्ली, टीएम होसुर के पास एक्सप्रेसवे पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मैसूर से बेंगलुरु लौट रहे थे तभी एस्कॉर्ट वाहन डिवाइडर से टकराकर बगल वाली सड़क पर पलट कर जा गिरी। घटना की खबर लगते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में नागराजू, महेश और कार्तिक सहित पांच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का मैसूर अस्पताल में भेज दिया जहां सबका इलाज चल रहा है। डीके शिवकुमार ने हादसे में घायल लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल का दौरा किया।
रिपोर्ट के अनुसार, श्रीरंगपटना तालुका में यह घटना उस समय हुई जब शिवकुमार मैसूर में साधना समावेश कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और उप-मुख्यमंत्री की कार के पीछे हाईवे पर पलट गई। घायलों की पहचान महेश, दिनेश, जयलिंगु और कार्तिक के रूप में हुई है। श्रीरंगपटना ग्रामीण थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।