28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का शुक्रवार को व्यस्त दौरा, निरीक्षण, बैठकें और सम्मेलन होंगे आयोजित

Must read

जौनपुर/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) शुक्रवार को जौनपुर और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। उनका यह कार्यक्रम पूरे दिन भर चलेगा जिसमें वे कई महत्वपूर्ण निरीक्षण, समीक्षा बैठकें (meetings) और जनसंपर्क से जुड़े आयोजनों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर डिप्टी सीएम सबसे पहले जौनपुर पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के दो ब्लॉकों का निरीक्षण करेंगे। यहाँ वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इसके तुरंत बाद 9 बजकर 35 मिनट पर वे मातापुर स्थित मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे, जहाँ स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। इसी क्रम में सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर उपमुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे और उनकी समस्याएँ सुनेंगे। इसके बाद 10 बजकर 15 मिनट पर वे जिला अस्पताल जौनपुर पहुँचकर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर उनका कार्यक्रम नव-निर्माणाधीन कारागार का स्थलीय निरीक्षण है।

पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर बृजेश पाठक भाजपा जिला कार्यालय जौनपुर में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और विचार परिवार के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11 बजकर 50 मिनट पर वे कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। अधिकारियों को अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी और उपमुख्यमंत्री उनसे योजनाओं को गति देने पर चर्चा करेंगे। दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर वे सिरकोनी ब्लॉक के अमदहां में बने गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। यहाँ गौवंश की देखभाल और प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

शाम का कार्यक्रम वाराणसी में होगा। शाम 4 बजकर 5 मिनट पर डिप्टी सीएम वाराणसी सर्किट हाउस पहुँचकर क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को पुष्टाहार वितरित करेंगे। ठीक 4 बजकर 25 मिनट पर वे चंदौली जनपद से आए बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। दौरे का अंतिम और सबसे अहम कार्यक्रम शाम 5 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी के होटल ताज गंगेज में होगा। यहाँ उपमुख्यमंत्री 32वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ द इंडियन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे।

इस सम्मेलन में देशभर से आए हृदय रोग विशेषज्ञों की मौजूदगी में वे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और चिकित्सा जगत के विकास पर अपने विचार रखेंगे। पूरे दिन के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और सभी स्थानों पर पहले से तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। डिप्टी सीएम का यह दौरा स्वास्थ्य, विकास, स्वच्छता, सामाजिक कल्याण और पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में सरकार की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article