33.2 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

विस्टाडोम कोच में नेचर गाइड्स की तैनाती से दुधवा में मिलेगी रोमांचक यात्रा की अनुभूति

Must read

लखनऊ: मानसून के दौरान इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म विकास बोर्ड (Eco Tourism Development Board) और राज्य वन विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित विस्टाडोम कोच (Vistadome coach) में तैनात दो प्रशिक्षित नेचर गाइड्स यात्रियों को रोमांचक यात्रा का अनुभूति करायेंगे। यह सुविधा शनिवार से मैलानी से बिछिया और बिछिया से मैलानी (लखीमपुर) के बीच चलने वाली ट्रेन में उपलब्ध होगी।

गाइड्स को माइक और स्पीकर सिस्टम से लैस किया गया है, जिससे वे 107 किलोमीटर लंबे चार घंटे की यात्रा के दौरान स्थानीय वनस्पति, जीव-जंतुओं और जनजातीय परंपराओं के बारे में रोचक जानकारियां साझा करेंगे। विस्टाडोम कोच अपनी विशेष रूप से डिजाइन किए गए कोच, बड़ी कांच की खिड़कियों और पारदर्शी छत के लिए पर्यटकों के बीच पहले से लोकप्रिय है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बिछिया से मैलानी तक की यात्रा पर्यटकों एवं प्रकृति प्रेमियों के लिए रोमांचकारी होगी। यह प्रशिक्षित नेचर गाइड्स की मौजूदगी में विविध जानकारियों के साथ रोमांचकारी सफर में बदल जाएगा। इस पहल से न केवल इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जंगल की हरियाली, नदियों का बढ़ता जलस्तर और वन्य जीवों की गतिविधियां पर्यटकों को रोमांचित करेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article