लखनऊ: शिक्षा मित्रो (Shiksha Mitras) की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज सोमवार को 2 जून को 2 जून की रोटी के लिए शिक्षा मित्र (Shiksha Mitras) इको गार्डन (Eco Garden) में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। हाथों में रोटी लेकर प्रदेश भर से जमा हुए शिक्षामित्र ने जमकर नारेबाजी किया। यूपी के 75 जनपदों से TET-CTET पास शिक्षामित्रों ने ‘2 जून की रोटी दो’ के नारे लगाए। आपको बता दें कि, सोमवार को इस प्रदर्शन को सातवा दिन हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश की योगी सरकार से पक्की नौकरी की मांग की है, लेकिन सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाई है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के 75 जिलों के शिक्षामित्रों के साथ उनके बच्चे भी अनोखे अंदाज में आज सोमवार को प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ के इको गार्डन सहित अन्य जिलों में भी प्रदर्शनकारियों ने अपने एक हाथ में बैनर और दूसरे हाथ में रोटी पकड़ी हुई है और जोर- जोर से नारे लगा रहे हैं। यही नहीं बच्चों ने शिक्षामित्र मां-बाप की पक्की नौकरी की गोहार लगाई। दो जून की रोटी दो के नारे लगाए।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के मानकों के अनुसार राज्य में लगभग 50 हजार शिक्षामित्र हैं, जो TET-CTET की परीक्षा में पास हैं और सभी पूरी तरह योग्य हैं। इसके बाद भी लंबे समय से पक्की नौकरी नहीं मिली और लंबा इंतजार कर रहे हैं। शिक्षामित्रों ने कहा कि उन्होंने 25 साल तक शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत की, लेकिन उन्हें स्थायी नौकरी और सम्मानजनक पहचान नहीं मिली है।