एसपी से की छोटे सफेदपोशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील
फर्रुखाबाद। लोकतंत्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने नगर में बढ़ती अराजक गतिविधियों पर गहरी चिंता जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर के कई मोहल्लों में छोटे-छोटे सफेदपोश लोग स्थानीय गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में है।
वर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ सफेदपोश लोग अपने गुर्गों को शराब पिलाकर रात में गली-मोहल्लों में उपद्रव करवाते हैं। इससे मोहल्लों का माहौल खराब हो रहा है और आम लोग, खासकर महिलाएं और बच्चियां, भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों में सभी समुदायों के लोग शामिल हैं और इन्हें राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।
लोकतंत्र सेनानी ने यह भी कहा कि जब तक ऐसे सफेदपोश अराजक तत्वों पर लगाम नहीं लगाई जाती, तब तक शासन की “जीरो टॉलरेंस” नीति धरातल पर सार्थक नहीं हो पाएगी। उन्होंने एसपी से मांग की कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि नगर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।