जीएसटी कार्यालय पर व्यापार मंडल ने जताई नाराजगी, चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
फर्रुखाबाद: भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल (Indian Industry Trade Delegation) ने मंगलवार को जीएसटी कार्यालय (GST Office) पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कर प्रणाली (tax system) को न्यायसंगत और पारदर्शी बनाने की मांग की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता और संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में वैट प्रकरणों की बिना जांच की जा रही कुर्की की कार्यवाही को अनुचित बताया गया। व्यापारियों ने मांग की कि बिना जवाब का मौका दिए बैंक कुर्की पर रोक लगे और सभी प्रकरणों की पुनः जांच हो।
ज्ञापन पर प्रीति तिवारी, आनंद वर्मा, धीरेन्द्र तिवारी, राहुल गुप्ता, सुभाष अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी नेताओं के हस्ताक्षर थे।