27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

मंदिर की जमीन से सचिवालय हटवाने की मांग, सी एम को ज्ञापन

Must read

फर्रुखाबाद: तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं सचिव ने मिली भगत करके मंदिर की जगह पर सचिवालय (secretariat) बनवा दिया एवं एक दूसरे मंदिर के स्थान पर कब्जा करके शौचालय बनवा दिया।ऐसी स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा व 1 महीने में दोनों ही मंदिरों के स्थान को खाली करने की मांग उठाई।

सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया कि ब्लॉक बढ़पुर के ग्राम माधौपुर में तत्कालीन प्रधान मूंगालाल एवं सचिव नृपेन्द्रशर्मा ने मंदिर प्रांगण में सचिवालय बनवा दिया एवं दूसरे मंदिर को छतिग्रस्त करके उसकी जमीन पर शौचालय का निर्माण करवा दिया है।

हिंदू सेना के पदाधिकारी ने मांग की एक महीने में दोनों ही मंदिरों की जगह को खाली कराया जाए और ऐसा स्थिति काम की जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन सपना वालों में शिवम त्रिपाठी , उत्कर्ष मिश्रा,केसर , मयंक राठौर, रजत गुप्ता, समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article