फर्रुखाबाद: अमर स्वतंत्रता सेनानी नेता सुभाष चंद्र बोस (leader Subhash Chandra Bose) के नाम पर नगर के घूमना बाजार में बने सुभाष गेट पर नेताजी का नाम काले अक्षरों से लिखा हुआ है जिस पर आपत्ति जताते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रत्येक मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन उनके पूर्व एमएलसी प्रति मनोज अग्रवाल को और नेताजी का नाम गेट पर सुनहरे अक्षरों में लिखवाने की मांग की। इसके साथ ही घूमना बाजार का नाम सुभाष चौरा हा चौराहा बाजार रखने की मां उठाई।
मांग पत्रमें कहा गया कि घुमना पर स्थित सुभाष गेट वर्षों पुराना प्राचीन गेट है इस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का नाम काले अक्षरों से लिखा है जो कि बहुत गलत है वह एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम में अपना योग दान देने वाले देश भक्त थे, उनका यह नाम काले अक्षरों से लिखा होने के कारण हम देश भक्तों की भावनाये आहत हो रही हैं। समाज में देश भक्तों का नाम काले अक्षरों से लिखा होने के करण गलत सन्देश जा रहा है।सुभाष गेट पर नेताजी का नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवाया जाये।घुमना चौराहे का नाम बदलकर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस चौराहा के रखा जाये।घुमना पर स्थित सुभाष गेट का सौन्दर्यों करण करवाने की शीघ्र व्यवस्था की जाये।
दिए गए मांग पत्र में शहर की कुछ समस्याएं भी उठाई गईं जिनमें शिवाजी नगर के मोहल्ला दरीवा पूर्व में कोई भी सफाई सफाई व्यवस्था ,नगर पालिका क्षेत्र में खुले रखे ट्रांसफार्मर ऑन को कवर्ड करने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान नारायण दत्त द्विवेदी, आदित्य दीक्षित, सुनील तिवारी, सुनीता निशा रेखा, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।