फर्रुखाबाद: जिले से प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी (rail connectivity) की मांग तेज हो गई है। अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन के विधानसभा अध्यक्ष रवि शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री (Railway Minister) को पत्र लिखकर फर्रुखाबाद–कासगंज–इटावा–बरेली रूट के जरिए डायरेक्ट तीर्थ ट्रेनें चलाने की मांग की है। रवि शर्मा ने मांग पत्र में कहा कि वर्तमान में फर्रुखाबाद, कासगंज, इटावा और बरेली के रास्ते किसी भी प्रमुख तीर्थ स्थल के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है।
इसके चलते जनपद के आम नागरिकों को तीर्थ यात्रा में अनावश्यक परेशानी और अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि माता वैष्णो देवी धाम, हरिद्वार, उज्जैन और अमृतसर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए फर्रुखाबाद–इटावा–बरेली मार्ग से कम से कम चार ट्रेनें संचालित की जाएं। इससे न केवल तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
रवि शर्मा ने आशा जताई कि आगामी रेल बजट में जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से जिले के लोगों को सुगम, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा।


