फर्रुखाबाद: लोकतंत्र सेनानी संगठन (Democracy Fighters Organization) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर पुलिस से विशेष अलर्ट रखना और कम से कम 2 दिन तक विशेष निगरानी रखने की मांग की है। संस्था के अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए बहू बेटियां एक दिन पहले से जाना शुरू हो जाती हैं और एक दिन बाद तक लौटती रहती हैं और उन्हें देर सवेरे भी जाना आना पड़ता है।
ऐसे में अराजकत्व और मनचले गली चौराहों पर खड़े होकर कमेंट करते दिखाई देते हैं इन लोगों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस दो दिन के लिए व्यवस्था चाक चौबंद रखेज्ञऔर विशेष सुरक्षा का इंतजाम करे ताकि बहू बेटियों को इन मनचलों से मानसिक मानसिक पीड़ा न पहुंचे। उनकी बात का समर्थन राम मुरारी शुक्ला महेश चंद्र एडवोकेट शिवराम सिंह गोपीनाथ मिश्रा जेपी राजपूत आदि ने किया और पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने की।