फर्रुखाबाद: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में तैनात लेखपाल (accountant) की लापरवाही और मनमानी को लेकर ग्राम प्रधान ने जल शक्ति मंत्री (Jal Shakti Minister) स्वतंत्रदेव सिंह को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पंचायत नगला वसोला की प्रधान अंजू राजपूत ने बताया कि पंचायत के छहों मजरे बाढ़ की चपेट में हैं, जहां करीब 65 कच्चे मकान और झोपड़ियां ढह चुकी हैं। लेकिन अब तक नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई। हाल ही में नाव न मिलने से एक प्रसूता की समय पर डिलीवरी न हो पाने के कारण शिशु की मौत हो गई।
प्रधान ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर कुमार न तो किसी मजरे का निरीक्षण कर रहे हैं और न ही लोगों के फोन रिसीव करते हैं। उन्होंने मांग की है कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए वहां तत्काल किसी अन्य लेखपाल की तैनाती की जाए।