फर्रुखाबाद: नवाब बंगश वेलफेयर सोसायटी ने जिलाधिकारी (District Magistrate) को ज्ञापन सौंपकर नेकपुर खुर्द स्थित बंगश मकबरे (Bangash Tomb) तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत की मांग की है। यह मकबरा ऐतिहासिक महत्व का स्थल है और पुरातत्व विभाग के अधीन है।
में कहा गया कि खराब रास्ते के कारण आगंतुकों, शोधार्थियों और आयोजन में आने वालों को भारी असुविधा होती है। ज्ञापन देने वालों में नवाब काजिम हुसैन बंगश, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे।