26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

जिला जेल चौराहे पर गड्ढा मुक्त सड़क की मांग जिलाधिकारी से

Must read

फर्रुखाबाद: जिला जेल चौराहे (District Jail intersection) के पास लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर आमजन परेशान हैं। इसी समस्या के समाधान को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी (District Magistrate) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व मीडिया प्रभारी दीपक गौतम ने किया।

ज्ञापन में बताया गया कि जिला जेल रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर मुख्य मार्ग पिछले आठ महीनों से गहरे गड्ढों से भर गया है, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नहीं ली। यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, जहां से रोजाना भारी वाहन, सरकारी अधिकारी और वीआईपी काफिले गुजरते हैं।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि इस मार्ग से जिला जेल और सेंट्रल जेल के निरीक्षण के लिए भी अधिकारी नियमित रूप से आते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा के बावजूद किसी स्तर पर मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिससे राहगीरों की जान को खतरा बना रहता है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यातायात पुलिस द्वारा इसी चौराहे पर चालान की कार्रवाई तो की जाती है, परंतु सड़क सुधार को लेकर कोई पहल नहीं की गई। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जिला प्रशासन इस मार्ग को तत्काल गड्ढा मुक्त कराए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article