जलालाबाद (शाहजहांपुर): भारतीय बजरंग दल (Bharatiya Bajrang Dal) के प्रदेश अध्यक्ष कुं मुनिराज सिंह ने शनिवार को नगर पालिका परिषद जलालाबाद के अध्यक्ष शकील अहमद से मुलाकात कर भामाशाह पार्क (Bhamashah Park) में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने और उनके जीवन वृत्तांत का शिलालेख लगाने की मांग रखी। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पालिका प्रशासन चाहे तो स्वयं यह कार्य करवाए, अन्यथा भारतीय बजरंग दल इस कार्य को कराने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
प्रदेश अध्यक्ष मुनिराज सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा भामाशाह पार्क तो बनाया गया है, लेकिन यहां पर भामाशाह की प्रतिमा न होना उनके योगदान का अपमान है। उन्होंने कहा कि दानवीर भामाशाह के त्याग और राष्ट्रप्रेम से इतिहास गवाह है। उन्होंने महाराणा प्रताप की संघर्षपूर्ण लड़ाई में अपना सर्वस्व अर्पण कर मातृभूमि की रक्षा की थी। उनके अद्वितीय योगदान और बलिदान से आज भी हर देशभक्त प्रेरणा लेता है।
उन्होंने आगे कहा कि परशुरामपुरी व जलालाबाद नगर के लोग चाहते हैं कि पार्क में भामाशाह की प्रतिमा स्थापित हो, ताकि नगरवासी, विशेषकर नवयुवक उनके त्याग और समर्पण की भावना को समझ सकें और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें। साथ ही पार्क में उनके जीवन वृत्तांत का शिलालेख लगने से नई पीढ़ी को भी उनके राष्ट्रप्रेम और बलिदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष मुनिराज सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह किया कि शीघ्र ही इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि पालिका संसाधनों की कमी या अन्य कारणों से इस कार्य को करवाने में सक्षम नहीं है, तो पालिका उन्हें अनुमति प्रदान करे, बजरंग दल स्वयं प्रतिमा स्थापना का कार्य कराएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद खान ने भी इस विषय पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस पर नगर पालिका परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी।प्रतिमा स्थापित कराने के लिए उनसे जो सहयोग होगा वह अवश्य करेंगे।
इस दौरान नगर में भामाशाह की प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नगरवासियों में उत्साह का माहौल देखा गया। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि शीघ्र ही भामाशाह पार्क में प्रतिमा स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। इस दौरान गौरव राघव विपिन सिंह अमित दीक्षित गोपाल गुप्ता अर्चित मिश्रा क्रांति मिश्रा समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।