27 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

रेलवे लाइन और सड़क लेविल से बनवाने की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: किसान नेता एवं आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के निदेशक अशोक कटियार ने रेलवे स्टेशन (railway station) के बाहर लगने वाले जाम की समस्या से dm को अवगत कराया और सी सी रोड को पटरी से लेविल करके बनवाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने मांग की की किसानों को फसलों के हिसाब से खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई जाए ताकि वह बुवाई समय से कर सकें।

उन्होंने कहा कि माडल रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के बाहर आए दिन जाम लगता है जिससे आम जनता को काफी असुविधा होती है यहा सी सी रोड ऊंची बनी है इस कारण वाहन रोड पर ही खड़े रहते है तथा पटरी गहराई में होने के कारण आवागमन में असुविधा होती है। रेलवे स्टेशन के आस पास अतिक्रमण हटवाकर पटरी को भी मुख्य सड़क के बराबर बनवाने हेतु आवश्यक निर्देश दें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article