28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

सरकारी ऑडिटोरियम निर्माण की मांग, विधायक सुनील दत्त ने सीएम को लिखा पत्र

Must read

 

– सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजनों के लिए नहीं है कोई सरकारी सभागार

फर्रुखाबाद: जिले में सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजनों के लिए लंबे समय से सभागार की कमी बनी हुई है। इस समस्या को देखते हुए फर्रुखाबाद सदर सीट से विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (MLA Sunil Dutt Dwivedi) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकारी ऑडिटोरियम के निर्माण (construction of government auditorium) की मांग की है।

पत्र में विधायक ने कहा है कि जिले में कोई भी राजकीय ऑडिटोरियम उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों के आयोजन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि फ़तेहगढ के ग्राम नवदिया में लगभग 3500 वर्गमीटर भूमि ऑडिटोरियम निर्माण के लिए उपलब्ध कराई गई है। यह भूमि राजकीय संपत्ति है और नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के नाम दर्ज है। भूमि यातायात और पार्किंग की दृष्टि से भी उपयुक्त बताई गई है। विधायक द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस भूमि पर आधुनिक डिज़ाइन और आर्किटेक्चर के साथ बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाए, जिसमें पर्यटन व संस्कृति विभाग का कार्यालय भी स्थापित किया जा सके।

इसके अलावा हैंडलूम, टेक्सटाइल, ब्लॉक प्रिंटिंग और जरदोज़ी से जुड़े स्टॉल भी स्थापित करने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने शासन से इस परियोजना के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article