फर्रुखाबाद: शीत लहर की ठंड के चलते स्कूलों का समय (school timings) परिवर्तन करने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ (Primary Teachers Association) के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान व जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्व प्रताप सिंह को मांग पत्र सौप कर समय परिवर्तित किए जाने की मांग की।
भीषण कोहरा व गलन के कारण सर्दी बढ़ रही है जिस कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है सर्दी में बच्चों के स्वास्थ्य तथा विशेष कर स्कूल स्टाफ समय पर स्कूल पहुंचने में भारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के अनेक जिलों में स्कूलों का समय बदला जा चुका है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने जिलाधिकारी से भारी शीतलहर व कोहरे के चलते स्कूलों में समय प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे तक करने की मांग की।


