34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मौलाना पर कार्रवाई की मांग

Must read

सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

यूथ इण्डिया
प्रवीन कुमार

इटावा- समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जनपद में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मयंक भदौरिया ने सोमवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मौलाना शैहाबुद्दीन रज़वी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में मयंक भदौरिया ने उल्लेख किया कि हाल ही में सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिए यह सामने आया है कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शैहाबुद्दीन रज़वी ने एक मस्जिद में आयोजित बैठक के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे और उनकी एक तस्वीर को लेकर अभद्र, अपमानजनक एवं स्त्री विरोधी टिप्पणी की है। यह न केवल महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि जनपद इटावा की जनता और उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि का भी अपमान है।

उन्होंने कहा कि डिंपल यादव न सिर्फ एक सांसद हैं, बल्कि इटावा जनपद की बहू भी हैं, और इस तरह की टिप्पणी से सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुंचती है। इस प्रकार की बयानबाजी समाज में साम्प्रदायिक तनाव को जन्म दे सकती है, महिलाओं के प्रति गलत संदेश देती है और लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना करती है।

मयंक भदौरिया ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में शांति, सौहार्द और महिलाओं के सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article