फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम उखरा निवासी डिलीवरी मैन (Delivery man) अनिकेत को पार्सल के रुपये मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि रुपये मांगने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई (beaten) कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
पीड़ित अनिकेत के मुताबिक, उसने 10 अगस्त को मोबाइल फोन का पार्सल तुषार गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता, निवासी मोहल्ला मऊ दरवाजा को डिलीवर किया था। पार्सल की कीमत 16,800 रूपये थी। तुषार पार्सल लेकर रुपये देने की बात कहकर घर चला गया, लेकिन लौटकर नहीं आया। जब अनिकेत ने फोन कर रुपये मांगे तो तुषार ने ऑफिस में रुपये देने का बहाना बना दिया।
अनिकेत ने बताया कि वह तुषार को पहले से जानता है। आज शाम करीब 5:30 बजे वह अस्तबल तराई इलाके में पार्सल देने पहुंचा, जहां तुषार मिल गया। जब उसने रुपये देने का दबाव बनाया तो तुषार ने राम लखन व अन्य साथियों के साथ मिलकर लात-घूसों व डंडों से उसकी पिटाई कर दी।घटना के बाद अनिकेत ने आरोपियों के खिलाफ थाना मऊ दरवाजा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।