शहरी विस्तार के कारण कई पंचायतों में होंगे बड़े बदलाव, 10 अगस्त तक जारी होगी अंतिम सूची
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी तेज़ हो गई है। पंचायतीराज विभाग की मंज़ूरी के बाद अब 18 जुलाई से पंचायत चुनावों के लिए परिसीमन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहरी क्षेत्रों के विस्तार और नई जनसंख्या संरचना को ध्यान में रखते हुए कई पंचायतों के वार्डों की सीमाओं में बदलाव तय है।
परिसीमन की प्रक्रिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंजाम दिया जाएगा: 18 से 22 जुलाई के बीच पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण किया जाएगा।
इसके बाद 23 से 28 जुलाई तक वार्डों की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन होगा।
29 जुलाई से 2 अगस्त तक आमजन से आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
3 से 5 अगस्त तक इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
अंततः 6 से 10 अगस्त के बीच अंतिम परिसीमन सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहरी सीमा विस्तार से कई ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में सम्मिलित हो चुकी हैं, जिससे पंचायत संरचना और जनसंख्या अनुपात में व्यापक परिवर्तन हुआ है। ऐसे में वार्डों की नई व्यवस्था करना आवश्यक हो गया है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से संपन्न कराए जा सकें।
यह परिसीमन आगामी पंचायत चुनावों की आधारशिला मानी जा रही है और इसका असर आरक्षण, मतदाता सूची और विकास कार्यों के नियोजन पर भी पड़ेगा।