32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

आतंकी संगठन पर दिल्ली पुलिस का वार, बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी गिरफ्तार

Must read

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवाद के खतरे को चुनौती दी है। स्पेशल सेल ने बुधवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) (बीकेआई) से जुड़े एक वांछित अपराधी 29 वर्षीय आतंकवादी आकाश दीप उर्फ आकाश सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार (arrested) किया है। स्पेशल सेल ने इस खबर की पुष्टि की है।

सूत्रों के अनुसार, यह व्यक्ति आतंकवादी गतिविधियों में कुशल था और लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। आकाशदीप बीते 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी है और हथियारों की तस्करी के मामले में एनआईएस द्वारा भी वांछित है। स्पेशल सेल ने कड़ी मेहनत से बड़े अपराधी आकाशदीप को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आकाशदीप के नेटवर्क और अन्य संदिग्धों की पहचान की जा सके।

आधिकारिक तौर पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल एक खालिस्तानी उग्रवादी संगठन है जिसका उद्देश्य पंजाब क्षेत्र में एक स्वतंत्र खालिस्तान राष्ट्र-राज्य बनाना है।इसे पाकिस्तान का समर्थन मिला है। इसके अलावा इसे भारत, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, जापान और मलेशिया जैसे कई देशों द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता दी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के पंजाब क्षेत्र में खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र सिख राज्य की स्थापना करना है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article