दिल्ली का ‘डर्टी बाबा’ चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार

0
25

17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न और करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोपी, होटल को बनाया था ठिकाना

आगरा। दिल्ली और आसपास के राज्यों की पुलिस को लंबे समय से जिसकी तलाश थी, वह कथित धर्मगुरु आखिरकार दबोच लिया गया। ‘डर्टी बाबा’ के नाम से कुख्यात चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात ताजगंज स्थित द फर्स्ट गोयल हॉटिलियर्स होटल से गिरफ्तार किया। कार्रवाई रात करीब 3:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
आरोपी बाबा पर गंभीर आरोप हैं। दर्ज मामलों के अनुसार उस पर 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न और ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने का आरोप है। दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा लंबे समय से आगरा में छिपा हुआ था। उसने होटल को अपना ठिकाना बना रखा था और पहचान छिपाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करता था। हाल ही में उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य सहयोगियों और गैंग से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है।
इस सनसनीखेज गिरफ्तारी के बाद स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले से जुड़े और खुलासे किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here