दिल्ली धमाके की साजिश में नाम आने के बाद जीएसवीएम से बर्खास्त तीनों डॉक्टरों की विदेशी यात्रा पर जांच तेज

0
11

लखनऊl  दिल्ली बम धमाके के षड्यंत्र में शामिल रही डॉ. शाहीन के बाद अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त तीनों डॉक्टरों की विदेश यात्राओं की जांच तेज हो गई है। डॉ. हामिद अंसारी, जो कानपुर देहात राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं और अपने परिवार के साथ कानपुर में रहते हैं, ने बताया कि वे, डॉ. हफीजुल रहमान और डॉ. निसार अहमद नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब गए थे, जहां वे सात वर्ष तक रहे। वर्तमान में डॉ. हफीजुल रहमान और डॉ. निसार अहमद लखनऊ के निजी अस्पतालों में कार्यरत हैं। दोनों ने कहा कि डॉ. शाहीन के विदेश जाने या गतिविधियों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

जांच एजेंसियां इस बात की तह में जा रही हैं कि तीनों डॉक्टर नौकरी के लिए विदेश गए थे या फिर इसके पीछे कोई और कारण था। रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2006 से 2013 तक जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में प्रवक्ता और विभागाध्यक्ष रहीं डॉ. शाहीन को लगातार अनुपस्थित रहने पर बर्खास्त किया गया था। इसी तरह फिजियोलॉजी विभाग के हफीजुल रहमान, एनाटॉमी के हामिद अंसारी और सर्जरी विभाग के निसार अहमद वर्ष 2013 के अंत में बिना सूचना दिए गायब हो गए थे। शासन ने इन्हें वर्ष 2021 में औपचारिक रूप से सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

अब इन चारों से जुड़े पहलुओं की गहन जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनकी विदेश यात्राओं और अनुपस्थिति के पीछे क्या उद्देश्य था और क्या इनका किसी संदिग्ध गतिविधि से संबंध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here