थिंपू (भूटान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भूटान की राजधानी थिंपू के पारो एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए स्वयं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री व शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर पारंपरिक अंदाज में लोगों ने हाथों में भारतीय झंडे लेकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 नवंबर तक भूटान में रहेंगे। इस दौरान वे भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे। दौरे पर निकलने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था, “मुझे विश्वास है कि मेरा यह दौरा हमारी दोस्ती के बंधन को और गहरा करेगा तथा साझा प्रगति और समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा। हमारी साझेदारी हमारी ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ का मुख्य स्तंभ है और यह पड़ोसी देशों के बीच बेहतरीन दोस्ताना संबंधों का मॉडल है।”
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अपने बड़े भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान में स्वागत करने में पूरे देश के साथ शामिल हूं।”
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री तोबगे से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता मिलकर भारत-भूटान सहयोग से निर्मित 1020 मेगावाट के पुनात्सांगछू-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच दोस्ती, विश्वास और सहयोग के गहरे रिश्तों को और मजबूत करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उस समय भी खास महत्व रखता है जब भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष भूटान में प्रदर्शन के लिए भेजे गए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध और मजबूत होंगे।
भूटान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके पर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली ब्लास्ट ने सभी को व्यथित किया है। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और जो भी इस धमाके के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसकी तह तक जाएंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में पूरी ताकत से जुटा है और किसी भी कीमत पर निर्दोषों पर हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान देशवासियों को यह भरोसा दिलाता है कि केंद्र सरकार इस दर्दनाक घटना को लेकर गंभीर है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।






