24.3 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

मुझे 40 लाख चाहिए… दिल्ली CM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होंने चुनाव के लिए दिल्ली की जनता से मदद मांगी हैं। आतिशी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे पैसों की जरूरत है। चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए। मेरे क्राउड फंडिग अभियान का समर्थन करें। आतिशी ने कहा है कि हम उद्योगपति से चंदा नहीं लेंगे। हम जनता के चंदे से चुनाव लड़ेंगे।

आतिशी ने athishi.aamaadmiparty.org नाम से लिंक जारी कर कहा कि नेता अगर जनता के चंदे से चुनाव लड़ेगा तो बनने वाली सरकार उनके लिए काम करेगी और अगर उद्योगपति से पैसा लेकर लड़ेगा तो उनके लिए काम करेगी।

आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है तब से दिल्ली के आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट और चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया। 2013 में भी लोगों ने चुनाव में छोटे छोटे डोनेशन दिया। 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे घर घर जाते थे लोग छोटे छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे लोग 10 रुपए, 50 रुपए और 100 रुपए लोग उसमें डालते थे

हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते थे। जिन दलों ने बिजनेसमैन से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें बिजनेसमैन के लिए काम करती हैं। हम चुनाव लड़ने के लिए उद्योगपति दोस्तों से नहीं लेते। जो उद्योगपतियों से चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं उनकी सरकार उनके लिए ही काम करती है।

मगर आम आदमी पार्टी की दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार आम लोगों के लिए काम करती है क्योंकि वही चुनाव लड़वाते हैं। अगर हमने बड़े बड़े स्कूलों, अस्पतालों या दवा कंपनियों से चुनाव लडा होता तो हम उनको ठीक नहीं कर पाते। सीएम बनने के बाद सैकड़ों करोड़ के सड़क-स्कूल के उद्घाटन किए हैं अगर हम इन स्कूल बनवाने वालों से करप्शन के पैसे लेते थे फ्लाईओवर और सड़क चूने लगते।

आतिशी ने कहा कि आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। जो 40 लाख रुपए मुझे चाहिए चुनाव लड़ने के लिए। दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे। atishi.aamaadmiparty.org इस लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं।

BJP पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठे करती है

वहीं, CAG रिपोर्ट पर आतिशी ने कहा कि BJP पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठे करती है। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पैसा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। उन्हें दोस्तों के माध्यम से इतना इकट्ठा कर लिया हो कि उन्हें इकट्ठा करने की जरूरत ना हो। हम ईमानदारी से अपनी सैलरी से घर चलाते हैं। हमारे पास भ्रष्टाचार का एक भी पैसा नहीं हैं। इस बार भी हम दिल्ली के लोगों के समर्थन से हम चुनाव लड़ेंगे।

BJP के पास चुनाव लड़वाने के लिए उम्मीदवार नहीं

आतिशी ने कहा कि बीजेपी की लिस्ट के बारे में दो चीजें सामने आ रही है। बीजेपी के पास चुनाव लड़वाने के लिए उम्मीदवार नहीं है। वर्ना इतना टाइम क्यों लग रहा है। ऐसा सुनने में आया है कि बीजेपी के बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article