दिल्ली : राजधानी दिल्ली की मशहूर लवकुश रामलीला कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है। अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी (रावण की पत्नी) के रोल से हटा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि पूनम पांडे का नाम विवादों से जुड़ा रहा है और ऐसे में उन्हें धार्मिक मंच पर भूमिका देना उचित नहीं है।
विवाद बढ़ने पर रामलीला कमेटी ने तुरंत निर्णय लेते हुए पूनम पांडे को इस किरदार से हटा दिया। अब इस रोल को निभाने के लिए किसी और अभिनेत्री को चुना जाएगा।