32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी ‘यूथ इंडिया’ को शुभकामनाएं, धारदार लेखनी की सराहना

Must read

प्रधान संपादक शरद कटियार से की मुलाकात, पुराने संबंधों को किया याद, राजधानी में अलग पहचान की दी शुभकामनाएं

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री और ऑपरेशन सिंदूर के नायक राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित कालिदास मार्ग पर अपने आवास पर दैनिक यूथ इंडिया (Youth India) के प्रधान संपादक शरद कटियार (Sharad Katiyar) से मुलाकात कर पुराने संबंधों को याद किया और कुशलक्षेम जाना। इस आत्मीय भेंट के दौरान उन्होंने यूथ इंडिया के नव आरंभ हुए राज्य संपादकीय कार्यालय के शुभारंभ पर हृदय से शुभकामनाएं दी।

राजनाथ सिंह ने यूथ इंडिया की पत्रकारिता की धार को सराहते हुए कहा, ” यूथ इंडिया जैसी निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी एक अलग पहचान बना सकती है। इस मंच की भूमिका युवाओं को जागरूक करने में अहम साबित होगी।”

इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र और नोएडा से विधायक पंकज सिंह की कोठी पर राजनाथ सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह भी मौजूद रहे। नीरज सिंह ने यूथ इंडिया की सराहना करते हुए कहा, “इस प्लेटफॉर्म की ईमानदार पत्रकारिता नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बन सकती है। शरद कटियार जैसे कर्मठ पत्रकार के नेतृत्व में यूथ इंडिया नए आयाम छूएगा।”

लखनऊ की मेयर समेत कई गणमान्य लोगों ने बढ़ाया उत्साह

राज्य संपादकीय कार्यालय के उद्घाटन और यूथ इंडिया की उल्लेखनीय प्रगति को देखते हुए लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल सहित शहर के कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी मंच की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को केंद्र में रखकर जनसरोकारों की पत्रकारिता करने वाला यह मंच राजधानी की मीडिया की दिशा बदलने की क्षमता रखता है।

प्रधान संपादक शरद कटियार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्नेह और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूथ इंडिया का उद्देश्य सिर्फ समाचार देना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की चेतना फैलाना है। उन्होंने कहा कि इस मंच को जनआंदोलन का स्वरूप देने में पाठकों, शुभचिंतकों और देशभर के युवाओं का योगदान सबसे अहम रहेगा।

इस मुलाकात और शुभकामना संदेश ने यूथ इंडिया के परिवार को नई ऊर्जा दी है और आने वाले समय में इसकी धारदार, सत्यनिष्ठ और जनहितकारी पत्रकारिता को और मज़बूती मिलेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article