30.8 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण

Must read

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राफे एम फाइबर कंपनी ने किया 800 करोड़ का निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

नोएडा: आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया मिशन को गति देने की दिशा में शनिवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। Gautam Buddha Nagar के सेक्टर-81 स्थित राफे एम फाइबर कंपनी परिसर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण (inaugurated ) देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से किया।

लोकार्पण समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए, वहीं ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू की गई ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत, सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पहले से दुरुस्त करा दी गई थी।

राफे एम फाइबर कंपनी ने इस इकाई में अब तक आठ सौ करोड़ रुपये का निवेश किया है। हाल ही में कंपनी ने बारह सौ करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग जुटाई, जो भारतीय एयरोस्पेस स्टार्टअप क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है। इस यूनिट के शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और रक्षा उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा।

गौरतलब है कि इसी कंपनी के ड्रोन हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में उपयोग किए गए थे, जिन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब देने में अहम भूमिका निभाई थी। अब नोएडा में स्थापित यह नई इकाई भारत की रक्षा तकनीक को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने और प्रदेश को रक्षा उत्पादन का हब बनाने की दिशा में मजबूत कदम है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article